
आज ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के शुभ अवसर पर बीजेपी बूथ अध्यक्ष पदमपुर देवलिया दीपक सिंह असवाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगवती प्रशाद कांडपाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आनंद बल्लभ जोशी ( अनिल पंडित जी), एवं हरेंद्र ज्वैलर्स के वर्मा जी , एवं भाजपा वक्ता और मोदी स्पोटर्स संघ के जिला अध्यक्ष सचिन जोशी जी ने अपने सहयोग से युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए, नवयुवक मंगल दल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को टीशर्ट वितरण किया। मौके पर सभी नवयुवक मंगल दल के सदस्य एवं ग्रामप्रधान एवं मंगल दल के संरक्षक श्रीमान रमेश चंद्र जोशी जी मौजूद रहे।