उत्तरकाशी के सिलक्यारा में फंसे मजदूरों को लेकर आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आज मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है। श्रमिकों के परिजनों को उनके बैग तैयार रखने को कहा है।
.
टनल रेस्क्यू में आज मिल सकती है खुशखबरी
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज फिर टनल में चल रहे रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। सीएम धामी ने जायजा लेने के बाद कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है। सीएम ने बताया कि सीमेंट को अभी काटा जा रहा है और सुरंग के अंदर सब ठीक है। सीएम ने बताया कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। जिसके बाद माना जा रहा है कि आज खुशखबरी मिल सकती है।
मजदूरों से सिर्फ पांच मीटर दूर है रेस्क्यू टीम
17 वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुरंग के अंदर एस्केप पैसेज 52 मीटर तक तैयार कर लिया गया है। 57 मीटर तैयार होने पर मजदूरों तक रेस्क्यू टीम पहुंच जाएगी। अब सुरंग में केवल पांच मीटर खुदाई करनी बाकी है। इसलिए जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की उम्मीद है।