टनल हादसा : सुरंग में 35 मीटर तक हुई वर्टिकल ड्रिल, जल्द ही मैन्युअल ड्रिलिंग भी की जाएगी शुरू

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में मजदूरों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग का काम अभी भी जारी है। अभी तक सुरंग में 35 मीटर तक वर्टिकल ड्रिल हो चुकी है।

.
सुरंग में 35 मीटर तक हुई वर्टिकल ड्रिल
सिलक्यारा में टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। अभी तक सुंरग में लगभग 35 मीटर तक ड्रिल पूरी की जा चुकी है। वहीं प्रधान सचिव पीके मिश्रा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला व मुख्य सचिव एसएस संधू रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  युवक को एक महीने पहले आया था फोन, जाने के बाद फिर घर नहीं लौटा

जल्द शुरू होगा मैन्युअल ड्रिलिंग का काम
बता दें कि सुंरग में मजदूरों को बचाने के लिए की प्लान पर काम किया जा रहा है। जहां एक ओर वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है तो वहीं सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग का प्लान बनाया गया है। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर के मुताबिक ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग संभवत: तीन घंटे के बाद शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि विगत दिनों जनपद मे आयी आपदा क्षेत्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनहानि,क्षतिग्रस्त भवनों, गौशाला हेतु सहायता के साथ ही भोजन पैकेट शीघ्र उपलब्ध करा

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सिलक्यारा में डाला डेरा

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी सीएम धामी के साथ ही उत्तरकाशी में डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने सिल्क्यारा पहुंचकर सुरंग के मुहाने के पास बने बाबा बौखनाग देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही सुंरग में अब मैन्युअल ड्रिलिंग का काम भी शुरू किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999