जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाताओ द्वारा ली जाने वाली शपथ (“हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि, हम अपने देश कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म-वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे) दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा लोकतंत्र मे हम सबकी अहम जिम्मेदारी है। वोट जरूर दे। ये आपकी ताकत हैं। अपनी ताकत को पहचाने और इसका उपयोग अवश्य करे।
उन्होने कहा मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बना सके।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दीजिये। औरो को भी इसके लिए प्रेरित कीजिये। किसी भी प्रकार के लालच, लोभ, धोखाखडी, धर्म, पंथ ,क्षेत्र से विचिलत हुए बिना अपने और देश-प्रदेश के भले के लिए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कीजिये।
इस कार्यक्रम में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके योगेश कुमार, अमन वर्मा, चंद्र शेखर, नेहा चौधरी, प्रियंका को पहली बार मतदाता बनने पर शुभकामनाएं देकर निष्पक्ष होकर मतदान करने को प्रेरित किया साथ ही उनको बैच अलकरण कर वोटर आईडी प्रदान की।
जिलाधिकारी महोदय ने विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के अद्यतन तथा शुद्धिकरण के कार्य को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बी0एल0ओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर कहा कि सभी बी0एल0ओ0 द्वारा कम समय मे बहुत अच्छा कार्य किया गया हैं। आगे भी यह देख ले कि कोई भी वोट डालने से ना रह जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द गौड़, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा व कर्मचारियों समेत अन्य उपस्थित रहे।