एटीएम तोड़ते दो बदमाश रंगेहाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

काठगोदाम पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस ने शनिवार की मध्य रात्रि अर्बल को-ओपरेटिव बैंक का एटीएम तोड़ने के आरोप में रंगेहाथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक काले बैग के अंदर नकबजनी, नटबोल्ड खोलने के उपरकरण, पाना, चाबी, आरी व छेनी, एक अदद टूटा हुआ ताला व एक साबुत ताला बरामद किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की मध्य रात्रि काठगोदाम थाने में तैनात हैड कास्टेबल जगदीश प्रसाद, कास्टेबल महेश मर्तोलिया, विरेन्द्र नाथ व देवेन्द्र सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी नैनीताल रोड स्थित अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैक के एटीएम को तोड़ते हुए दो युवक दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें -  रियल स्टेट कारोबारी ने महिला कर्मी को जबरन शराब पिलाकर किया दुष्कर्म

जो पुलिस टीम को देख भगाने लगे। युवकों पर शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक काले बैग के अंदर नकबजनी, नटबोल्ड खोलने के उपकरण, पाना, चाबी, आरी व छेनी व एक अदद टूटा हुआ ताला व एक साबुत ताला बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें -  अजय बरसाती कांड, सात पुलिसकर्मियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा 


पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र रमेश चन्द्र आर्या व धीरज आर्या पुत्र ओमप्रकाश आर्या निवासी बैडीखत्ता दमुवाढूँगा काठगोदाम निवासी बताया। पुलिस ने घटना की सूचना शाखा प्रबंधक उमेश चन्द्र जोशी को दी। शाखा प्रबंधक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

रविवार को घटना का खुलासा सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी द्वारा किया गया। बताया जा रहा कि पकड़ा गया आरोपी अनिल पूर्व में भी जेल जा चुका है।


कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां नाबालिग पुत्र के साथ अप्राकृतिक कुकर्म

हल्द्वानी। बीती रात्रि आम्रपाली पुलिस चौकी प्रभारी नीरज चौहान द्वारा मय टीम के साथ क्षेत्रा में गश्त कर रहे थे तभी पुलिस को एक युवक दिखाई दिया जो पुलिस को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक को दबोच लिया, और तलाशी के दौरान युवक के पास से 52 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम अमित सागर बताया। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999