बद्रीनाथ दर्शन करने गए दो भाई गिरे नदी में,मौत, परिवार में छाया मातम

खबर शेयर करें -


हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के एक परिवार में मातम छा गया। बद्रीनाथ दर्शन करने गए हापुड़ के 2 भाई नदी में गिर गए। दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी रास्ते में चमोली के पास पत्थरों की चपेट में आने से अलकनंदा नदी में गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों को लगाया। गोताखारों ने एक का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मलकपुर में विजय सैनी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे अतुल सैनी अपने छोटे भाई विपिन सैनी के साथ 28 जुलाई को गांव से बाइक से बद्रीनाथ दर्शन करने गए थे। मेरठ के कस्बा लावड़ निवासी चचेरा भाई राजू और मुरलीपुर निवासी मौसेरा भाई केशव भी दर्शन करने गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बद्रीनाथ में एक बाइक पर केशव एवं अतुल और विपिन एवं राजू दूसरी बाइक पर थे। सभी घर की तरफ लौट रहे थे। विपिन और राजू चमोली जिले में छिनका के पास पहुंचे तो उनके ऊपर पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर तेजी से गिरने लगे। इसकी चपेट में आने से विपिन और राजू बराबर में बह रही अलकनंदा नदी में गिर गए।
‘बाइक आगे थी तो बची जान’
अतुल सैनी ने बताया कि घटनास्थल से उनकी बाइक कुछ आगे चल रही थी, जिस कारण वह बचे गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस व परिवार को दी। पुलिस ने दोनों भाइयों की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया। कुछ ही देर में गोताखोरों ने राजू का शव बरामद कर दिया, जबकि विपिन की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलने पर विपिन के परिवार में कोहराम मच गया। पिता विजय सैनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गये। कई घंटों बाद भी विपिन का कुछ पता नहीं चला सका।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के कोर कमेटी की बैठक।।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999