नैनीताल जिले के इस गांव के ग्राम प्रधान के दो प्रत्याशी आपस में भिड़े,हो गई थाना पुलिस,झगड़े की वजह रही रोचक

Ad
खबर शेयर करें -


देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है, इस दौरान नई-नई बातें सामने आ रही है, जिसके चलते चर्चाओं का बाजार भी तेजी के साथ गर्म होता जा रहा है, यहां नैनीताल जनपद के रामगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सतोली में आज ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। बाद में दोनों पक्ष तहरीर लेकर भवाली कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रामगढ़ ब्लॉक के सतोली गांव में पंचायत चुनाव में प्रधान प्रत्याशी के पति और प्रधान पद के दूसरे प्रत्याशी के बीच वोटर लिस्ट में दो जगह नाम होने का विरोध करने पर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर रंजिश रखने और धक्का-मुक्की के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
साथ ही दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने को कहा है। कोतवाल ने कहा कि चुनाव में माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999