दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत, घर में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत सितारगंज में दो चचेरे भाइयों की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। बता दें कि यह लोग दीपावली मेला देखकर बुधवार को घर लौट रहे थे तभी इनकी बाइक रोडवेज बस से टकरा गई जिसमें बीकॉम और डी फार्मा कर रहे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के जूनियर कॉर्डिनेटर कोच नरेंद्र शाह सस्पेंड, महिला क्रिकेटर के साथ गंदी बातचीत का ऑडियो क्लिप हुआ था वाइरल


बता दें कि नानकमत्ता में दीपावली का मेला लगा है और बीते मंगलवार को मकसूदन पूर्व देवरनिया बरेली निवासी 20 वर्षीय संजय गंगवार और 19 वर्षीय सौरभ गंगवार तथा इनका दोस्त अभिषेक गंगवार मेला देखने के लिए यहां आए। जिसके बाद बुधवार को यह लोग अपने घर को जा रहे थे मगर बाजपुर- सितारगंज हाईवे के पास रोडवेज बस से इनकी बाइक टकरा गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने इन्हें सीएचसी सितारगंज में भर्ती कराया वहां पर डॉक्टर ने संजय और सौरभ को मृत घोषित कर दिया तथा अभिषेक को हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  आपदा प्रभावितों की मदद में जुटें कार्यकर्ता! भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष भगत से ली आपदा की जानकारी


परिजनों के मुताबिक संजय गंगवार डी फार्मा का छात्र था और सौरभ गंगवार बीकाम करता था। जैसे ही इस घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वह तुरंत सितारगंज अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने बताया कि संजय तथा सौरभ दोनों चचेरे भाई थे। इस घटना के बाद संजय और सौरभ के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999