नशे के दो सौदागर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी सहित जिले में नशे का कारोबार इन दिनों खूब फल फूल रहा है चरस, स्मैक के बाद अब नशे के इंजेक्शन का कारोबार भी पैर पसार रहा है। इधर पुलिस भी नशे की रोकथाम के लिए जी जान से जुटी हुई है, जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही लगातार नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

यह भी पढ़ें -  चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर भी गुटबाजी, बिफरे भाजपा के मंडल अध्यक्ष तो फैल गया रायता


हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है ,इनके कब्जे से 70 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं पकड़े गए दोनों आरोपी बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौलापार पार्किंग मजार के पास नशे के इंजेक्शन बेचने की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,आरोपियों के नाम गौहर और रफद हैं, जो बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 70 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं , पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्कूली छात्रों को नशे के इंजेक्शन बेचने का काम करते हैं, बताया जा रहा कि दोनों आरोपी काफी दिनों से नशे इंजेक्शन का काला कारोबार कर रहे थे, जिनकी पुलिस को तलाश थीथी.

यह भी पढ़ें -  पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जान पर खेलकर बचाई थी 25 जिंदगियां, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित


उन्होंने बताया कि आरोपी इंजेक्शन को उधम सिंह नगर से खरीद कर लाए थे ,पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजा राम नाम के एक व्यक्ति से इंजेक्शन खरीद कर लाए थे। इंजेक्शन सप्लाई करने वाले राजाराम की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999