33 ग्राम कोकिन के साथ दो विदेशी पैडलर अरेस्ट, पार्टी में करने जा रहे थे सप्लाई

खबर शेयर करें -
dehradun news

नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस का प्रहार जारी है. पुलिस ने 33 ग्राम कोकिन के साथ दो शातिर विदेशी पैडलर को अरेस्ट किया है. दोनों तस्कर कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. बता दें पुलिस पूर्व में कोबरा गैंग की दो विदेशी महिला तस्करों समेत सात को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भिजवा चुकी है.

23 लाख की कोकिन के साथ दो शातिर विदेशी पैडलर अरेस्ट

मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि कोबरा गैंग के दो मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में कोकिन की सप्लाई करने जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कुठालगेट बैरियर के पास होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड के पास से पुलिस ने दो विदेशि नागरिकों को अरेस्ट किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 33 ग्राम कोकिन बरामद की.

यह भी पढ़ें -  अब हर जिले में पांच संस्कृत विद्यालयों को मिलेगी मान्यता, कक्षा एक से ही संस्कृत पढ़ेंगे बच्चे

पर्यटकों को कोकीन सप्लाई करने जा रहे थे मसूरी

आरोपियों की पहचान प्रिंसली (32) तंजानिया और माखोसेलिज़्वे (22) निवासी जिम्बावे के रूप में हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. अक्सर वे अपने देश से देहरादून आते जाते रहते हैं. उनके द्वारा कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट और पेडलरों को सप्लाई की जाती है. उक्त कोकीन वो मसूरी में पार्टी के लिए सप्लाई करने की योजना बनाकर दिल्ली से लाए थे. जिसे पर्यटकों को सप्लाई करने के लिए मसूरी जा रहे थे.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999