भाई को बचाने के चक्कर में बह गई दो बच्चियां, रेस्क्यू जारी

खबर शेयर करें -

 

गंगा में स्नान कर रहे थे बच्चे, भाई को बचाने के चक्कर में बह गई दो बच्चियां, रेस्क्यू जारी

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. गंगा में स्नान कर रही दो सगी बहने भाई को बचाने के चक्कर में पानी के तेज बहाव में बह गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी हुई है.

भाई को बचाने के चक्कर में बह गई दो बच्चियां

सोमवार को करीब 11:30 बजे गीता कुटीर घाट हरिपुर कला में हरिपुरकलां निवासी दो परिवारो के पांच बच्चे और एक महिला घाट से आगे गंगा में स्नान कर रहे थे. इस दौरान पानी के तेज बहाव में बह रहे अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर में दो बच्चियां गंगा मे बह गई.

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार को हुए 1417 सैम्पलिंग, डीएम ने आम जनता से की कोविड-19 नियमों को मानने की अपील

बच्चियों का रेस्क्यू जारी

सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मासूम का रेस्क्यू कर लिया है. जबकि भाई को बचाने के चक्कर में दो सगी बहने बह गई. जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है. बच्चियों की पहचान साक्षी (15) पुत्री अनिल निवासी हरिपुरकलां और वैष्णवी (13) पुत्री अनिल निवासी हरिपुरकलां के रूप में हुई है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999