एसटीएच में उपचार के दौरान दो लोगों की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

अलग-अलग घटनाओं में गंभीर रूप से घायल दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार चंपावत निवासी 45 वर्षीय केशव राम पुत्र किल राम ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों से उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  बाइक से इंस्टिट्यूट जा रहे प्रोफेसर की ट्रक से कुचलकर हुई मौत


उधर केलाखेड़ा में रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले मिलक रामपुर निवासी 70 वर्षीय सतनाम चन्द को बीती शाम स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999