हल्दुचौड़ गौला गेट पर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आये दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, एक भागने में कामयाब

खबर शेयर करें -

हल्दुचौड़ : हल्दुचौड़ गौला गेट पर आज देर शाम असामाजिक तत्वों द्वारा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने आए 3 लोगों में से 2 को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और एक भागने में सफल हो गया जिसकी सूचना हल्दुचौड़ चौकी पुलिस को दे दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने उन दोनों की तलाशी ली ग्रामीणों के दबाव के चलते उन दोनों को पुलिस के सिपाही हल्दुचौड़ चौकी ले गए उनमें से भागा हुआ एक आदमी को पकड़ने के लिए लोगों की निशानदेही पर उसकी खोजबीन करने के लिए उसके घर पर दबिश देने पहुंची ।

क्षेत्र पर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आजकल चोरों की सक्रियता बढ़ गई है । वन विभाग द्वारा पूर्व में सोलर फेंसिंग के लिए बैटरी प्लेट चालू करने से पहले बैटरी और प्लेट चोरी हो गया है जो भी क्षेत्र में खड़े डंपर उनके टैंकों से डीजल चोरी बैटरी चोरी करना इन असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन चोरी करते हैं । इनका धंधा शराब बेचना स्मैक चरस का कारोबार करते हैं इनके पीछे इनकी गैंग भी शामिल है बताया जाता है की यह लोग क्षेत्र के ही लोगों को अपने झांसे में लेकर यह धंधा करते हैं । इसी संदर्भ में आज क्षेत्र के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से समस्या से अवगत कराया श्री बिष्ट ने आश्वासन दिया की समस्या का समाधान पर पुलिस प्रशासन को गस्त के लिए क्षेत्र में भेज दिया जाएगा । इसी क्रम है आज देर रात ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ लिया और एक भागने में सफल हो गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस दोनों को चौकी ले गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999