पहाड़ों में बढ़ रही स्मैक की तस्करी काफी चिंताजनक
बनबसा। पहाड़ों के तमाम जिलों में नशा तस्करों की तस्करी लगातार जारी है।
पहाड़ों के युवाओं को बर्बादी की कगार में ले जा रहा नशे का प्रकोप काफी चिंताजनक दिख रहा है।
जिला चम्पावत की पुलिस ने बनबसा से दो महिला तस्करों को 352 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तरप्रदेश मूल की इन महिलाओं में मिथिलेश शर्मा उम्र 37 वर्ष से 151 ग्राम तथा शबाना उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
पुलिस जानकारी में इन दोनों महिलाओं ने बताया कि बड़ी मात्रा में स्मैक को उत्तरप्रदेश के मीरगंज से सस्ते दामों में खरीद कर पहाड़ी क्षेत्रों में बिक्री के लिए पहुंचा रही थी ।
गिरफ्तार महिलाओं ने जानकारी में बताया है कि पूर्व से ही वह नशे की तस्करी में लिप्त हैं।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि दोनों महिला तस्कर पुलिस से बचने के लिए तीन साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी। ताकि पुलिस उन पर शक न कर सके।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनबसा,मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज,मंदाकिनी राणा, नवल किशोर ,प्रवीण गोस्वामी आदि शामिल रहे।