दुर्घटना को दावत देती प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना।

खबर शेयर करें -


दन्या(अल्मोड़ा)। दूरस्थ क्षेत्र सरयू घाटी घाटी को जोड़ने वाली आरा सलपड के मोटर मार्ग के खस्ताहाल से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।आरा सलपड मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हुए लगभग 10 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आजतक इस सड़क मार्ग में किसी प्रकार का कोई मेंटीनेंस कार्य नहीं किया गया है जिस कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है तथा कुछ जगहों पर तो सड़क क्षेत्र में दीवारें बह चुकी हैं व सड़क काफी संकरी हो गई है जिस कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क की हालत को देखते हुए स्थानीय विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएमजेएवाई के अधिशासी अभियंता को तुरंत मौके का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात सुचारू करने के लिए आदेशित किया। स्थानीय विधायक मोहन सिंह मेहरा काभडी जिला पंचायत सदस्या बिमला आर्या के भाई पवन के यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल होने पहुंचे। सड़क के खस्ताहाल को देखते ही विधायक ने नाराजगी व्यक्त की इस दौरान विधायक के साथ किसान मोर्चा के अध्यक्ष रमेश जोशी, ग्राम प्रधान डसीली लक्ष्मण सिंह,ज्ञान प्रकाश पंत,हरीश गैंडा,हेम जोशी,मनोज पन्त, खीमानंद पालीवाल, मोहन भण्डारी, महेश चंद्र भट्ट,विशन भट्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
सड़क की खस्ताहाल पर बिफरे विधायक पीएमजेएसवाई के चीफ को दिया मौके मुआयना का आदेश।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों से वॉकी-टॉकी से हुई बात, मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण…