कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

खबर शेयर करें -

खानपुर से लक्सर की ओर जा रही स्कॉर्पियों दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

लक्सर में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
सड़क हादसा मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। कार खानपुर से लक्सर की ओर आ रही थी। इस दौरान लक्सर पर एक कस्बे के पास सड़क किनारे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कार में चार युवक सवार थे। जिसमें से दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  शनिवार को जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान द्वारा विकास "भवन सभागार में जिला सैक्टर राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं के साथ ही बीस सूत्री कार्यक्रम की विभागवार वर्तमान तक व्यय धनराशि के सापेक्ष किए गए कार्यों की समीक्षा

दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत
जानकारी के अनुसार खानपुर एसओ मनोहर भंडारी ने बताया की गाड़ी में सवार सत्यवान (28) पुत्र करण सिंह निवासी चंद्रपुरी कला और कमल ( 29) पुत्र राजेश निवासी माडाबेला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार मुकेश (30) पुत्र बल सिंह और संजय (35) पुत्र ओमप्रकाश माडाबेला गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के लोगों ने पीएम को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा ज्ञापन

घायलों को किया हायर सेंटर रेफर
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को लक्सर अस्पताल भिजवाया। दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद से दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड का एक वीर जवान हुआ शहीद, शोक की लहर

मामले की जांच जारी
खानपुर एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि हादसा प्रथम दृश्य कार का तेज रफ्तार में होना ओर चालक को झपकी आने का माना जा रहा है। जिस वजह से कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गई है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999