सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें श्रीकोट (पौड़ी गढ़वाल) के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने शवों को निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Two Youths Died After Their Bike Fell Into 200 Meter Ditch
आज चारधाम यात्रा मार्ग पर गुप्तकाशी क्षेत्र में एक बहुत बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें दो युवाओं ने अपनी जान गँवा दी। मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गुप्तकाशी क्षेत्र के पास एक मोटरसाईकल गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और छतिग्रस्त बाइक UK12C-5430 को निकाला गया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और इसमें दो लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में 10 वर्षीय बालक को सांप डसने से मौत

मृतकों की पहचान
एसडीआरएफ ने इसपर त्वरित कार्रवाही करते हई दोनों शवों को रस्सी की सहायता से बड़ी मशक्कत करके स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस सौंप दिया। मृतकों की पहचान जयदीप सिंह रावत उम्र 26 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत और रोहित रावत उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम सिंह रावत निवासी श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को देकर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है। इस दुःखद खबर से दोनों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें -  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की जिला अध्यक्ष दया जोशी की अगुवाई में यूनियन एक प्रतिनिधिमण्डल ने यहाँ एसएसपी से भेंट की और पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सौंपा
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999