अपनी हरकतों से बाज़ नही आये दो युवक, पुलिस ने अब इस मामले में किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर – जमानत में जेल से बाहर आया एक आरोपी को फिर पुलिस ने उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।रुद्रपुर कोतवली पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपी जनपद मुख्यालय रुद्रपुर ओर उसके आसपास के क्षेत्रों से बाइक चुरा कर उत्तरप्रदेश में बेचा करते थे। कोतवाली पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जिसके बाद पुलिस ने ब्लाक तिराहे के पास ए एन झा इंटर कालेज के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर एक सख्स गाबा चौक की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। रोकने का इशारा किया तो युवक हड़बड़ा गया। शक होने पर युवक से वाहन से सम्बंधित कागजात मांगे गए तो वह टालमटोली करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि बाइक चोरी की है। पूछताछ के दौरान आरोपी मो0 आसिफ निवासी वार्ड 18 खेडा रुद्रपुर ने बताया कि वह अपने साथी जितेंद्र कुमार निवासी वार्ड 17 खेडा के साथ मिल कर क़ई वाहनो को चुरा चुके है। ओर उन्हें उत्तरप्रदेश में सस्ते दामो में बेचते है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की 10 बाइको को उनके द्वारा प्रीतबिहार से बारादरी मार्ग पर आम के बाग में बनी झोपड़ी में छिपाया गया है। आरोपी की निशानदेही पर उक्त स्थान पर दबिश दी तो झोपड़ी से 9 बाइक व उसका साथी जितेंद्र कुमार को हिरासत में लिए गया। जबकि एक बाइक को भुरा रानी रोड आर ए एन पब्लिक स्कूल के मैदान के पास से बरामद की। आरोपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल गया था ओर मोजूदा समय मे जमानत में बाहर चल रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में नदी में फंसी यूपी रोडवेज की बस, गले-गले आई 70 सवारियों की जान

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999