नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ड्योड़ी मार्ग में बाइक व स्कार्पियो में टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत की खबर है। रविवार देर सायं ड्योड़ी मार्ग में बाइक व स्कार्पियो की टक्कर में बाइक सवार 19 वर्षीय शशांक सिंह राणा पुत्र अमरजीत सिंह राणा निवासी धुसरी, नानकमत्ता व 19 वर्षीय राज सिंह राणा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मजरा सिसौना, सितारगंज गंभीर रूप से घायल हो गये, दोनों घायल युवकों को 108 से उपजिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया गया। दोनों को गंभीर चोटें होने से उन्हें हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। परिजनों ने घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शशांक सिंह राणा ने दम तोड़ दिया। जबकि राजा राणा को नाजुक हालात में हायर सेंटर रिफर कर दिया, इस दौरान राज सिंह राणा ने भी दम तोड़ दिया।
अस्पताल के डॉक्टर सुधीर कुमार दीक्षित ने दोनों युवकों के दम तोडऩे की पुष्टि की। शशांक के परिजनों ने बताया कि शशांक दो भाइयों में बड़ा था, उसके पिता की तीन वर्ष पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। मां मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। राज राणा कक्षा 12 का छात्र था, राज राणा की दो बहिनें व एक भाई हैं। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। एसओ नानकमत्ता उमेश कुमार ने बताया कि शंशाक के शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी खटीमा में भेज दिया है।