

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी के परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिए हैं. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की खुशियों में पानी फिर गया. बता दें परीक्षा परिणाम निरस्त करने की वजह परीक्षा के बाद OMR शीट की स्कैनिंग के दौरान तकनीकी खामियां बताई जा रही है.
UKPSC ने निरस्त किए समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी के परीक्षा परिणाम
बता दें लोक सेवा आयोग ने हाल ही में समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती का आत्म परिणाम जारी क्या था. परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के भीतर ही इसे निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है. यूकेपीएससी के इस आदेश के बाद से चयनित अभ्यर्थियों की खुशियों में मानो ग्रहण लग गया हो.

TAGGED