जनपद नैनीताल में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘मै भी डिजिटल’’ कैम्पेन शिविरों का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘मै भी डिजिटल’’ कैम्पेन शिविरों का आयोजन होगा। प्रशिक्षण हेतु उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक नगर निकाय में निर्धारित तिथि को शिविर लगाना सुनिश्चित करेंगे। इन विशेष डिजीटल कैम्पेन शिविरोें में पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 31 दिसम्बर तक लाभावन्वित समस्त वैंडर्स को प्रशिक्षिण दिया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने निर्देश दिये कि सभी निकाय बैकांे से समन्वय कर निकाय सभागारों में तीन दिवसीय पूर्णकालिक शिविरों का आयोजन कर वैण्डरों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक निकाय द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा जो इस कैम्पेन हेतु लीड बैंक अधिकारी से समन्वय स्थापित करेगा। कैम्पेन के सफल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

यह भी पढ़ें -  सेना का विमान क्रैश, CDS बिपिन रावत थे सवार


Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999