एमबीपीजी कालेज में प्रवेश प्रभारी व छात्र के बीच विवाद

खबर शेयर करें -

एमबीपीजी कालेज में प्रवेश प्रभारी व छात्र के बीच विवाद

कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर

हल्द्वानी:- एमबीपीजी कालेज में गुरुवार को प्रवेश प्रभारी डॉ. एनएस सिद्ध के साथ अभद्रता की गयी। इसके बाद प्रवेश प्रभारी डॉ. सिद्ध और युवक ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, एवीबीपी के जिला संयोजक ने प्राचार्य को पत्र देकर प्रवेश प्रभारी को हटाने की मांग की है।
करीब पौने 11 बजे मूल रूप से शहरफाटक अल्मोड़ा निवासी मोहित गुरुवार को एक छात्रा का एमकॉम प्रथम में प्रवेश को लेकर आया था। इस दौरान प्रवेश प्रभारी डॉ. सिद्ध ने उसे बताया कि उसका प्रवेश निरस्त हो चुका है। ऐसे में अब छात्रा को प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। इसके बाद प्रवेश प्रभारी डॉ. सिद्ध के साथ मोहित व एवीबीपी के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह बिष्ट की बहस होने लगी।
देखते ही देखते युवक का पारा चढ़ गया और उसने प्रवेश प्रभारी डॉ. सिद्ध के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। इस पर प्रवेश प्रभारी अपने कार्यालय में अंदर चले गये। बाद में प्रवेश प्रभारी डॉ. सिद्ध और युवक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त जी की 136 वी जयंती जनपद के घंटाकरण मे पन्त स्मारक मे धूमधाम से मनाई