चारधाम यात्रा को लेकर मार्च माह के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

खबर शेयर करें -

चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है। जबकि अब तक गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। इसी बीच ऑनलाइन पंजीकरण तिथि के बारे में जानकारी सामने आई है।


चारदाम यात्रा 2024 के लिए पर्यटन विकास परिषद मार्च माह के आखिरी सप्ताह से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर देगा। बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई और केदारनाथ धाम के कपार्ट 10 मई को खुलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर 15 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो सकते हैंं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  परिवहन निगम में 195 मृतक आश्रित को नौकरी मिलेगी