खेल निदेशालय के सौजन्य एवं जिला खेल कार्यालय चंपावत द्वारा दिनांक 9 नवंबर 2021, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत एथलेटिक्स अंडर-14 वर्ष 17 वर्ष एवं ओपन बालक वर्ग तथा कबड्डी अंडर 17 वर्षीय बालक प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में कराया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स अंडर-14 वर्ष 17 वर्ष एवं ओपन वर्ग में तथा कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 17 वर्ष में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता 9 नवंबर 2021 के पूर्वाहन में 9:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित होगी।
आयु की पुष्टि के लिए हाईस्कूल उत्तीर्ण बालों को को प्रमाण पत्र अंकतालिका तथा अन्य बालको को संबंधित विद्यालय की टीसी, विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, टीम की सूची के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि किसी बालक की आयु अधिक प्रतीत होती है तो उसे आयोजन समिति भौतिक सत्यापन के आधार पर भी बाहर कर सकती है तथा खिलाड़ी को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।प्रत्येक खिलाड़ी को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेल निदेशालय उत्तराखंड के मानकों के अनुसार समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र सिंह धामी ने बताया कि खिलाड़ी की प्रतिभाग करने की सहमति पर दिनांक 7 नवंबर 2021 तक जिला क्रीड़ा कार्यालय मे प्रेषित करें तथा अन्य किसी भी जानकारी के लिए 05965-230431, 9412168634, 9759456258, 9997285986 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किए जाने हेतु स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में दिनांक 8 नवंबर 2021 को पूर्वाहन 8:00 बजे पुरुष/ महिला ओपन मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। उक्त मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं आधार प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत एथलेटिक्स अंडर-14 वर्ष 17 वर्ष एवं ओपन बालक वर्ग तथा कबड्डी अंडर 17 वर्षीय बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999