SSP Nainital महोदय के ऑपरेशन फोर्स के तहत लालकुआं पुलिस ने 16.87 ग्राम स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

दिनांक घटना:-
05/02/2024
मुकदमा अपराध संख्या:-
30/2024
धारा:- 08/21 NDPS एक्ट
कुल बरामद माल:- 16.87 ग्राम अवैध स्मैक

संक्षिप्त विवरण:-

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा ऑपरेशन फोर्स के तहत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत में संदिग्ध मेडिकल स्टोर व्यक्तियों, ड्रग पैलडर आदि के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं महोदया के सफल पर्यवेक्षण में दिनांक 05-02-2024 को श्री डी.आर.वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं, के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अभी तक का भव्य कार्यक्रम : आज PM मोदी करेंगे National games का शुभारंभ

पुलिस कार्यवाही:-

गठित टीम द्वारा क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था /यातायात व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन फोर्स के क्रम में चैकिंग के दौरान एक आँटो रिक्शा जो किच्छा की तरफ से लालकुआ की ओर आ रहा था पुलिस कर्म.गणों को चैकिंग करते देखकर उक्त आटो रिक्शा 100 मी0 की दूरी पर रूका जिसमें से 02 व्यक्ति निकलकर तेज कदमों से सडक पार करके भागने लगे शक होने पर पुलिस टीम ने दौडकर उक्त दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड लिया। दोनों व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर अपना नाम आकाश जाँन S/O प्रवीन जान निवासी वार्ड न0 05, बाडिया भट्टा , किच्छा जिला उ0सि0नगर उम्र 20 वर्ष तथा शिक्षा पाँचवी व व्यवसाय मसाले बेचना बताया । तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश S/O गंगा राम निवासी वार्ड न0 5, बाडिया भट्टा ,किच्छा जिला उ0सिं0नगर उम्र 24 वर्ष बताया दोनों व्यक्तियों के जामा तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से अलग-अलग मात्रा में स्मैक बरामद की गई।
आकाश जॉन के कब्जे से 8.90 ग्राम स्मैक, व आकाश पुत्र गंगा राम से के 7.97 ग्राम स्मैक बरामद कर सुभाष नगर बैरियर से 100 मीटर आगे किच्छा की ओर से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लाल कुआं में मुकदमा अपराध संख्या 30/2024 धारा 08/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू, निर्वाचन आयोग कर रहा ये काम

पूछताछ:- दोनों व्यक्तियों से स्मैक के स्रोत के बारे मे पूछा गया तो बताया कि ये स्मैक हम दोनों वार्ड न0 5 बाडिया भट्टा किच्छा उ0सि0नगर निवासी मनोज कोहली नाम के आदमी से लेकर आ रहे है । जिसकी उम्र करीब 44-45 वर्ष है । इसके बारे हम और अधिक नहीं जानते हैं।

पुलिस टीम

1- उ0नि0 श्री सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़
2- हे0कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला
3- कांस्टेबल आनन्दपुरी
4- कांस्टेबल चन्द्रशेखर मल्होत्रा
5- कांस्टेबल कमल बिष्ट
6- कांस्टेबल सुबोध चन्द

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं -यहां सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999