उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय कि आसपास फलदार व औषधि के साथ छायादार वृक्षों का किया पौधारोपण

खबर शेयर करें -

नैनीताल ।माननीय उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय व उसके आस-पास के क्षेत्रों में माननीय जिला न्यायाधीश सुजाता सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज बीनू गुलियानी द्वारा जिले में संचालित “मानवता के उत्तर जीवन हेतु वृक्षों का महत्व के दौरान” वृक्षारोपण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज ने बताया कि इस वृक्षारोपण में फलदार व औषधि के साथ छायादार वृक्ष लगाए गए। उन्होंने कहा कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम 21 जून 21 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  स्थानीय निकाय चुनावों में डीएम ने इन अधिकारियों को किया नियुक्त

इस अवसर पर परिवार न्यायाधीश सुवीर कुमार, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अजय चौधरी ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना,सिविल जज सीनियर डिविजन पुनीत कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन तनुजा कश्यप, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम अपर आयशा फरहीन,जिला बार अध्यक्ष मनीष जोशी,शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ,चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग अधिवक्ता सोहन तिवारी, संयुक्त जिला कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय नैनीताल। 05942-235605.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999