विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में समस्त विभागों की, जिला योजना, राज्य योजना तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति तथा टास्क फ़ोर्स अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

खबर शेयर करें -
      जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में समस्त विभागों की, जिला योजना, राज्य योजना तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति तथा टास्क फ़ोर्स अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने विभागों की   शिथिल प्रगति पर नाराजगी जाहिर की,  तथा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति ना करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई। अधिकारियों को गतिमान कार्यों को दिसम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुरू होने वाले कार्यों की टेंडर, कोटेशन आदि की प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समयानुसार खर्च ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को गतिमान कार्यों कि आंशिक पेमेंट करते रहने के भी निर्देश दिए।
      जनपद चम्पावत में वित्तीय वर्ष 2021--22 के दौरान जिला योजना में 4078 लाख रपए के सापेक्ष 2918 लाख रुपए अवमुक्त हुए ,जिसमे 2121.82 लाख रुपए माह सितम्बर  तक व्यय किए जा चुके है। इसी प्रकार राज्य योजना में 7546.08 लाख रुपए के सापेक्ष 7546.08 लाख रुपए अवमुक्त हुए जिसमे से सितम्बर तक 4137.50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। केंद्र पोषित योजना के तहत अवमुक्त 5995.13 लाख रुपए के सापेक्ष 5415.74 लाख रुपए खर्च किए गए है। बाह्य सहायतित में 153.35 लाख रुपए अवमुक्त राशि के सापेक्ष 85.28 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को धनराशि को ससमय   व्यय करने के सख्त निर्देश दिए।

इस बैठक में डीडीओ संतोष कुमार पंत, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एनबी बचखेती, डीपीआरओ सुरेश बैनी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान और स्टेटस में लगाया अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना सॉन्ग

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999