उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम, पांचवी से हाईस्कूल पास के लिए निकली होमगार्ड की भर्ती में पहुंच रहे है डिग्रीधारी युवक।

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में बेरोजगारी किस कदर छाई हुई है इस बात का प्रमाण सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में देखने को मिल रहा है। यहां पर डिग्री धारी युवक पांचवी से 10 पास के लिए निकली होमगार्ड की भर्ती की लाइन में लग कर नौकरी पाने के जतन में लगे है। आलम यह है कि चाहे पद उनकी काबिलीयत के अनुसार हो या न हो, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां पर पांचवी से हाईस्कूल पास के लिए निकली भर्ती में अधिकतर बीएड, एमएससी डिग्रीधारक शामिल हैं।
इन दिनों पिथौरागढ़ जिले में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से होमगार्ड के 53 पदों पर आवेदन प्रकिया चल रही है। पिछले दस दिनों में प्रतिदिन करीब 200 से 250 बेरोजगार युवा आवेदन को पहुंच रहे हैं। भर्ती अधिकारियों के अनुसार बताया कि अब तक दो हजार से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं। बेरोजगारी की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांचवी से 10 वी पास के लिए निकाली गई भर्ती में अधिकतर आवेदनकर्ताओं में अधिकतर बीएड, एमएससी, स्नातक डिग्री धारक शामिल हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद मुख्यमंत्री ने सचिवालय में की बैठक

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999