अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी , एक की मौत ,साथी घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच पौड़ी गढ़वाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाली पसीणा बैंड के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के दौरान स्कूटी में सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग जिले में हुई भारी अतिवृष्टि ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी और मलबा


जानकारी के अनुसार, अतुल नेगी और उनके साथ विजय राम धौंडियाल स्कूटी से बिडोली से मरोड़ा जा रहे थे। तभी स्कूटी चला रहे विजय राम धौंडियाल का नियंत्रण बिगड़ा और स्कूटी पसीणा बैंड के समीप गहरी खाई में जा गिरी।


जिसके बाद विजय राम धौंडियाल व अतुल नेगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया। जहां विजयराम धौंडियाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, घायल अतुल नेगी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। पुलिस द्वारा विजय राम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999