अनजान नंबर से आएगा वीडियो कॉल , दूसरी तरफ होगी न्यूड लड़की और फिर …

खबर शेयर करें -

अनजान नंबर से आएगा वीडियो कॉल , दूसरी तरफ होगी न्यूड लड़की और फिर …

चम्पावत। साईबर सेल चंम्पावत ने एडवायजरी जारी की है . इसमें कहा गया है कि किसी को अपना मोबाइल नंबर ना दें . यदि अनजान नंबर से वीडियो कॉलिंग आपने रिसीव भी कर ली है तो फ्रंट कैमरे पर अपनी उंगली रखकर उसे छुपा दें ।
चंम्पावत में साईबर क्राइम में अब हनीट्रैप ( Honey trap ) की एंट्री हो गई है , यह साईबर अपराधी अब खास के साथ आम पब्लिक को भी निशाना बना रहे हैं . वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है . चंम्पावत में लगातार शिकायत मिलने के बाद साईबर सेल ब्रांच ने आम जनता को अलर्ट करने के लिए एडवाइजरी जारी की है . आप अपने फोन पर किसी अज्ञात नंबर से आने वाले वीडियो कॉल से सतर्क रहें . वरना आप भी ब्लेकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं . सायबर फ्रॉड ने लोगों को ब्लेकमेल करने का एक नया तरीका निकाला है . अज्ञात वीडियो कॉल अटेंड करने पर आप साईबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं .
कैसे बनाते शिकार
ऐसे मामलों में अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल कर ब्लेकमेल किया गया . साईबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं . जिस नंबर से कॉल आता है उसे अटेंड करने पर सामने महिला न्यूड होती है . कॉल रिसीव करते ही साइबर अपराधी अपने मोबाइल फोन का स्क्रीन शॉट्स ले लेते हैं . स्क्रीन शॉट्स में कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर कैद हो जाती हैं . इसके बाद शुरू होता है ब्लेकमेल का सिलसिला . अपराधी धमकी देता है कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उसकी तस्वीर उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर देगा .
अज्ञात नंबर से आने वाला वीडियो कॉल रिसीव न करें
इस तरह के अपराध में पीड़ित व्यक्ति अपने सम्मान और साख बचाने के चक्कर में पैसे दे देता है . इस कारण साईबर सेल चंम्पावत ने अपील की है और एडवायजरी जारी की है कि अज्ञात नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव न करें .
ये है एडवाइजरी
कभी भी अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें .
-सिर्फ परिचित व्यक्ति की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें .
-फ्रेंड लिस्ट में जुड़ने के बाद भी अगर किसी दोस्त की प्रतिक्रिया संदिग्ध लगती है तो तत्काल उसे अपनी प्रोफाइल से अनफ्रेंड कर दें .
-अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की सभी प्रकार की सेटिंग को मजबूत करें ताकि हर कोई आपकी प्रोफाइल में जाकर आपकी जानकारी , फ्रेंड लिस्ट और पोस्ट ना देख सके .
-किसी को अपना मोबाइल नंबर ना दें . यदि अनजान नंबर से वीडियो कॉलिंग आपने रिसीव भी कर ली है तो फ्रंट कैमरे पर अपनी उंगली रखकर उसे छुपा दें .
-साईबर अपराध/ ठगी होने पर तत्काल साईबर सेल -05965-230610 , डी0सी0आर0बी0-05965- 230607,9411112984 ,पुलिस हैल्पलाईन नम्बर – 112 , के साथ संबंधित थाने में शिकायत की जा सकती है |
साईबर सेल प्रभारी चंपावत निरीक्षक हरपाल सिंह व साईबर सेल के कांस्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा व कांस्टेबल सद्दाम हुसैन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  चिनहट इलाके में नशीले इंजेक्शन के ओवरडोज से युवती की मौत, पड़ोस में रहने वाला एक युवक ग‍िरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999