यूपी के उपमुख्यमंत्री ने किए बाबा केदार और बद्री विशाल के दर्शन, लिया आशीर्वाद

खबर शेयर करें -



उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को अपने परिवार के साथ बाबा केदार और बद्री विशाल के दर्शन किए। बता दें पहले बृजेश पाठक केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने जलाभिषके कर बाबा का आशीर्वाद लिया।


सुबह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बाबा केदार के द्वार पहुंचकर उन्होंने जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें -  वैष्णो देवी में पिटते-पिटते बचे बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव, हाथापाई करने को आमादा हुआ शख्स

दर्शन कर हुए देहरादून के लिए रवाना
मामले को लेकर बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि केदरनाथद हम के दर्शन के बाद दोपहर में उपमुख्यमंत्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद मंदिर समिति ने उन्हें प्रसाद दिया। बद्री विशाल के दर्शन के बाद बृजेश पाठक देहरादून के लिए रवाना हो गए।

Advertisement