यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा , एक की मौत- तीन गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हादसे कम होने का नाम नहीं है विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन सडक़ हादसे सामने आ रहे है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां युटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हादसे में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। युटिलिटी सवार सभी लोग स्यालब गांव के बताए जा रहे है।

यह भी पढ़ें -  ऑक्सीजन व बेड की कमी के चलते जनहित याचिका में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

प्राप्त समाचार के मुताबिक आज सूबह बड़कोट तहसील के नगांण गांव के समीप एक सवारी वाहन (युटिलिटी) दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। इस दुःखद हादसे की सूचना पर गांव के लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कुछ समय बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे के समय वाहन में 5 लोग सवार थे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है। वाहन में सवार तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। मृतक की शिनाख्त जयवीर लाल (55) निवासी स्यालब के रूप में हुई है।
घायलों को 108 सेवा की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट लाया गया है। वाहन अनियंत्रित होकर खाई में कैसे गिरा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999