

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद खीरगंगा में बाढ़ आ गई। जिसके चलते 50 से 60 लोग मलबे में दब गए। इस घटने के कुछ ही मिनट बाद सुक्की टॉप में भी बादल फट गया। सुक्की टॉप में फ्लैश फ्लड आने से अब भागीरथी नदी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
Uttarkashi Cloudburst से मची तबाही
उत्तरकाशी के सुक्की टॉप में बादल फटने (Cloud burst in Sukki Top) से फिलहाल जानमाल की हानि नहीं हुई है। लेकिन फ्लैश फ्लड की वजह से danger of flood in Bhagirathi riverका खतरा मंडरा रहा है।
भागीरथी नदी में बाढ़ की खतरा !
दरअसल सुक्की टॉप में तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आ गया । जो भागीरथी नदी के बहाव मार्ग पर जमा हो गया है। इस मलबे ने भागीरथी नदी के रास्ते को बाधित कर दिया है जिसके चलते भागीरथी का जलस्तर फिलहाल असामान्य रुप से कम हो गया है और अब भागीरथी नदी में बाढ़ की आशंका बनी हुई है