
पिथौरागढ़: महाविद्यालय बलुवाकोट में बीए अंतिम साल की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। वह तहसील धारचूला में बीमार मां से मिलने आ रहा थी। मृतका सुवा निवासी दीपा बिष्ट(25) बताई गई है। बताया जाता है कि 25 साल की युवती की निगालझाड़ी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से 300 मीटर गहरी खाई में गिरने पर मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय रुकुम बिष्ट तथा हरीश बिष्ट ने बताया कि मृतक युवती रविवार को सुवा से धारचूला के लिए निकली थी। सोमवार शाम तक युवती के धारचूला नहीं पहुंचने की सूचना परिवारजनों को मिली। इसके बाद उसकी तलाश की गई। सोमवार की देर रात 300 मीटर गहरी खाई में युवती का शव मिला।