उत्तराखंड- यहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, मची चीख पुकार

Ad
खबर शेयर करें -

राज्य में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के समीप दिल्ली से मसूरी आ रही एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे की वजह बस की कमानी टूटना बताया जा रहा है।

बस में कुल 27 यात्री सवार थे। हादसे में दिल्ली निवासी अर्चित शुक्ला (पुत्र गिरीश चंद्र शुक्ला) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून स्थित उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया। एक अन्य यात्री को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  दुष्कर्म आरोपी भाजपा नेता गिरफ्तार, हुई ये करवाई

मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर के अनुसार, सुबह कोतवाली को सूचना मिली कि पानी वाले बैंड के पास एक टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे का शिकार हुई बस (नंबर: DD01S 9078) दिल्ली के कश्मीरी गेट से गुरुवार रात 11 बजे मसूरी के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस शुक्रवार सुबह पानी वाले बैंड के पास पहुंची, अचानक उसकी कमानी टूट गई, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया।

यह भी पढ़ें -  2025- 26 के लिए राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य निर्धारित, CS ने दिए समय पर पूरा करने की हिदायत

बस को 25 वर्षीय चालक जसरेज (पुत्र शमशाद, निवासी विजय पार्क, गली नंबर-15, मौजपुर, दिल्ली) चला रहा था। पुलिस ने चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे की जांच जारी है।

हादसे के बाद क्रेन की सहायता से बस को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की गई। अन्य यात्रियों को निजी वाहनों से मसूरी भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  लाल कुआं में नशेड़ी युवक और उसके परिवार ने मिलकर इस मोहल्ले के लोगो पर किया हमला

गौरतलब है कि जिस स्थान पर बस पलटी, वहां से ठीक नीचे लगभग 150 मीटर गहरी खाई है। यदि बस सड़क से नीचे गिर जाती, तो यह हादसा बेहद भयावह रूप ले सकता था।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999