उत्तराखंड- यहां नाले में मिला खून से सना हुआ शव

खबर शेयर करें -

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव में मोहम्मद पुर जट्ट के एक नाले में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव मिलने के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पाकर एसएसपी हरिद्वार, एसपी देहात रूड़की अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  Rakhi Muhurat: 9 अगस्त को बन रहा दुर्लभ संयोग, राखी बांधने के लिए केवल 7 घंटे 37 मिनट का समय


घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस कप्तान परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि आज सुबह पुलिस को गांव के नाले में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस फोर्स मोके पर पहुंची। इसके साथ ही फॉरेन्सिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है।


एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि व्यक्ति की व्यक्ति की उम्र 54 वर्षीय प्रतीत हो रही है। प्रथमदृष्टया मौत का कारण धारदार हथियार से हत्या करना माना जा रहा है। जिसके बाद व्यक्ति के शव को नाले में फेंक दिया गया। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999