उत्तराखंड- यहां के उप जिलाधिकारी हुए सेवानिवृत्त, डीएम कार्यालय में हुआ विदाई समारोह

खबर शेयर करें -


उपजिलाधिकारी लोहाघाट श्री आर0सी गौतम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर गुरुवार को जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर के कार्यालय कक्ष में आयोजित विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
उपस्थित अधिकारियों ने सेवानिवृत्त उपजिलाधिकारी लोहाघाट श्री गौतम को भावनात्मक विदाई दी।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी श्री गौतम को अंगवस्त्रम देकर तथा पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी।
जिलाधिकारी महोदय ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी श्री गौतम को विनम्र स्वभाव, मृदुभाषी होने साथ साथ पूर्ण सामंजस्य बनाये रखते हुए न्यायिक कार्यों को जिस खूबसूरती से निर्वहन करते रहे हैं, यह हम सबके लिए अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि शासकीय दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन करना एक बड़ी चुनौती होती है परन्तु उपजिलाधिकारी ने जिस सहजता और धैर्य के साथ परिस्थितियों से सामंजस्य स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अधिवर्षता पूर्ण किया है, वह निश्चित रूप से हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने उपजिलाधिकारी श्री गौतम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उनके शासकीय सेवाओं की अवधि शानदार रही है उसी प्रकार उनका आने वाला जीवन भी शानदार रहेगा।
इस विदाई समारोह के दौरान अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी चम्पावत अनिल गर्ब्याल व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जी0सी0 पांडे मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रूद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करने वाला युवक का जंगल से शव बरामद