चौखुटिया क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर क्षेत्र में दिनदहाड़े महिला को घायल कर लूटपाट की गई है। मामले में पुलिस ने अभियुक्त को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया है। क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना होने से सनसनी फैल गई। मामले में पीड़िता के पति ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है। आरोपी के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिस कस्टडी में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिजली उपकेंद्र अधिकारी संजय पांड़े की पत्नी हेमा पांड़े उपकेंद्र परिसर में स्थित सरकारी आवास में लेटी थी गर्मी ज्यादा होने के कारण दरवाजा खुला था इसी दौरान आरोपी अमित बौरा कमरे में घुसा और उसने महिला का गला दबा दिया वह कुछ समझ पाती उसने महिला को जकड़ लिया।
इसी दौरान उसने मोबाइल लूटने के साथ ही कान के कुंडल खींच लिए तथा दाहिने आंख के नीचे हमला कर लहुलुहान किया गया है। महिला ने किसी तरह उसके चंगूल से छुटकर शोर मचाना शुरू किया।बाद मे भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों की मदद से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार कांडपाल ने बताया कि मामले में महिला के पति संजय पांडे ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामला लूट की धाराओं में पंजीकृत किया गया है। बताया कि महिला से लूटा गया कुंडल व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. घायल महिला को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।आरोपी इसी तहसील क्षेत्र के ग्राम दीगौत का बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह बाहर नौकरी करता है जो लॉकडाउन के बाद से घर पर है।