उत्तराखंड- यहां बेंगलुरु की रहने वाली महिला ने तीन व्यक्तियों पर अल्मोड़ा में खरीदी गई उसकी जमीन पर बनाए गए मकान को फर्जीवाड़ा करके बेचने खरीदने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि बंगलुरू की रहने वाली एक महिला ने रूद्रपुर, नैनीताल और अल्मोड़ा के पपरसली निवासी तीन व्यक्तियों पर अल्मोड़ा में खरीदी गई उसकी जमीन और उस पर बनाए गए मकान को फर्जीबाड़ा करके बेचने—खरीदने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीड़िता 48 वर्षीय दीप्ती शर्मा ने कल कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर देते हुए बताया कि वह व उसका पति जयदीप मित्रा मूल रूप से जगदीश नगर बंगुलुरू के रहने वाले हैं। उन्होंने जुलाई 2017 को बल्टावाड़ी, अल्मोड़ा में राजेंद्र सिंह और नारायण सिंह से कुल साढ़े सात मुट्ठी जमीन खरीदी थी। इसी वर्ष यहां पांच कमरों का एक विला बनाया।

यह भी पढ़ें -  होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

दीप्ती शर्मा का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ बंगलुरू में रहती थी इसलिए कभी कभार ही अल्मोड़ा के अपने नए आवास पर आती। अत: उन्होंने मकान की देखरेख के लिए राजेंद्र सिंह को वहां रहने की इजात दे दी थी। राजेंद्र वहीं रहकर मकान की देखरेख करते। वर्ष 2020 में राजेंद्र की आकस्मिक मृत्यु हो गई।इसके बाद 9 अगस्त 2021 को दीप्ती और उसके पति जयदीप अपने मकान में पहुंचे। रात को लगभग दस बजे मल्लीताल निवासी संजीव रस्तोगी व रूद्रपुर के शक्ति विहार निवासी नवीन रस्तोगी व अन्य बहिन व बहनोई कमरे में घुस आये। वे कह रहे थे कि तुम घर से बाहर निकलो यह भूमि व भवन उन्होंने नारायण सिंह पुत्र केशर सिंह से खरीदी है। यह मकान व जमीन उनके नाम खतौनी में भी दर्ज है। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को पूरी घटना बताई तो उन्होंने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया और घर में घुसे लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा।दीप्ती का आरोप है कि अल्मोड़ा के नारायण सिंह ने धोखाधड़ी करके उनका विला नवीन रस्तोगी व संजीव रस्तोगी को बेच दिया। अब ये लोग उन्हें कमरा खाली कर जान से मारने की धमकी फोन पर धमकी दे रहे हैं ।

यह भी पढ़ें -  बजेटी क्षेत्र का खूंखार गुलदार पिंजरे में कैद, 8 साल की मानसी को बनाया था निवाला

इसके बाद दीप्ती व उसके पति द्वारा एनटीडी चौकी व कोतवाली अल्मोड़ा में उक्त घटना के बावत एक रिपोर्ट 10 अगस्त 21 को दी जिस पर कोई सुनवाई नही हुई तो उसके बाद प्रार्थिनी व उसके पति द्वारा 11 अगस्त को को उक्त घटना के सन्दर्भ में एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को दिया गया। जिस पर आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इसके बाद दीप्ती न्यायालय की शरण में गई। जहां से जांच के आदेश के बाद पुलिस ने कल मामले को दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999