उत्तराखंड) रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा. मलवा सहित बोल्डर कार पर गिरा.पांच पर्यटकों की मौत ।।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारी बरसात और भूस्खलन के चलते राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है रुद्रप्रयाग जनपद से आ रही है जहां पहाड़ से मालवा आने के दौरान सड़क पार कर रही कर उसे मलवे की चपेट में आ गई घटना बृहस्पतिवार शाम की बताई जाती है जहां एक बड़े हादसे में कर सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है दिनांक 10 अगस्त 2023 की सायं को फाटा (तरसाली ) के पास सडक के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर सडक पर एक चलते हुई वाहन के मलवे मे दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF ,SDRF, पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही । उन्होंने अवगत कराया कि आज दिनांक 11/08/2023 को पुन रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के मध्यम से मलवे को हटाया गया मलवे मे एक वाहन uk 07 TB6315 (swift dzire tours) जिसमे 5 ब्यक्ति सवार थे जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे मे मृत अवस्था मे पाये गये। मृत ब्यक्तियो में जिगर आर मोदी, देसाई महेश ,मनीष कुमार,मिन्टु कुमार, पारिक दिव्याश शामिल है। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की गई है। पुलिस द्बारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एसएसजे विवि में बवाल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999