उत्तराखंड ब्रेकिंग -इन आईएएस अधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में, चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी जरूरी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, ताकि तीर्थयात्रियों को सरल और सुगम दर्शन मिल सकें। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो, इसके लिए धरातल पर लगातार काम किया जा रहा है।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई, श्री केदारनाथ धाम के 2 मई और श्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश, खटीमा में फूंका पुतला

प्रदेश के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के निर्देश पर, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने चारों धामों की यात्रा तैयारियों का आंकलन करने के लिए अनुभवी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और सचिव संस्कृति युगल किशोर पंत को केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। पंत ने हाल ही में केदारनाथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल, विद्युत, संचार, परिवहन, स्वास्थ्य, आवासीय व्यवस्थाओं, पार्किंग, घोड़े-खच्चर, डंडी और सड़क मार्ग की स्थिति का अवलोकन किया।

सचिव पंत ने देहरादून से लेकर चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ावों ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और उखीमठ तक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय संस्थाओं, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी), हक हकूकधारियों और श्री केदारनाथ सभा से बातचीत की और यात्रा की व्यवस्थाओं पर सुझाव प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें -  नकाबपोश ने घास काट रही महिला का गुलोबंद लूट

उखीमठ पहुंचने पर, सचिव पंत ने श्री ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन किए और शीतकालीन पूजा व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और अन्य समिति सदस्य भी उपस्थित थे।

आईएएस नीरज खैरवाल ने यमुनोत्री धाम मार्ग पर यात्रा तैयारियों का जायजा लिया और मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली का दौरा किया।

इसके अलावा, आईएएस अधिकारी बी.वी.आर.सी. पुरुषोतम को श्री गंगोत्री धाम और आईएएस आर. राजेश कुमार को श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः आरक्षण की प्रक्रिया तय तो दिसंबर में होगें निकाय चुनाव, पढ़िए पूरी खबर

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी नोडल अधिकारी देहरादून से सड़क मार्ग से यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 11 मार्च को, देहरादून में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यात्रा तैयारियों की प्रगति पर बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी अधिकारी अपने रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उत्तराखंड सरकार द्वारा की जा रही यह तैयारियां आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए अहम साबित होंगी, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999