उत्तराखंड-यहां विवादित जमीन धोखे से बेचकर 1.90 करोड़ रुपये हड़पे, तीन के खिलाफ मुकदमा

खबर शेयर करें -

देहरादून। दून निवासी एक व्यक्ति को विवादित जमीन बेचकर कुछ लोगों ने 1.90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, दीपक निवासी रानीपोखरी देहरादून ने तहरीर में बताया कि अमर पाल निवासी नेहरू कॉलोनी देहरादून, रामपाल निवासी नाला सांवली यूपी और हरेंदर निवासी क्लेमेनटाउन देहरादून ने उन्हें मालसी क्षेत्र में एक जमीन दिखाई थी।

यह भी पढ़ें -  दो बाइकों की टक्कर में दो की मौत, तीसरा गम्भीर

आरोप है कि जमीन खरीदने के लिए उन्होंने तीनों को 1.90 करोड़ रुपये दिए। आरोपियों ने दीपक को केवल जमीन की पैमाइश के बारे में जानकारी दी। बताया गया था कि जमीन पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है। आरोपियों ने विक्रयपत्र को इस प्रकार से प्रदर्शित किया की जमीन पर उनका अधिकार है। उन्होंने बताया कि बैनामा पंजीकृत होने के बाद उन्हें पता चला कि उक्त जमीन पर सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में वाद विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें -  DGP ने किया पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण, सराहनीय सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

आरोप लगाया कि तीनों ने छल से उनसे धनराशि एंठी और विवादित जमीन बेच दी। राजपुर थाना पुलिस ने अमर पाल, रामपाल, हरेंदर कुमार सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999