उत्तराखंड- यहां पुलिस ने मां-बेटी को ₹5 लाख की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर स्मैक तस्करी में मां बेटी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया बता दें कि एसएसपी के द्वारा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस को बड़ी सफलता मिली, पुलिस ने स्मैक तस्करी में लिप्त मां बेटी को गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 ग्राम स्मैक तथा 20 हजार की नकदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज का पुराना व बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय पिंक टॉयलेट में तब्दील होगा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में मां बेटी स्मैक की बिक्री कर रहे हैं । सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने खास मुखबिर की सूचना पर स्कूटी संख्या uk08 एयू 5265 को जांच हेतु रोका तलाशी के दौरान 50 ग्राम स्मैक एक डिजिटल तराजू ₹20000 नगद बरामद हुए।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पूजा पुत्री राजेंद्र वह रानी पत्नी राजेंद्र निवासी गण बेलई थाना उमरी बेगमगंज गोंडा उत्तर प्रदेश तथा हाल निवासी विक्रम का मकान बसंत विहार फेज वन जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार बताया।

यह भी पढ़ें -  विद्युत पोलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग _सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 5 लाख रुपया आंकी गई है। बताया गया कि दोनों मां बेटी पिछले लंबे समय से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं तथा वह कई बार बरेली से यहां इसमें स्मैक की खेप चुके हैं।अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी जगजीतपुर सतेंद्र नेगी ,कांस्टेबल जयपाल सिंह ,हरेंद्र सिंह ,महिला कांस्टेबल पूजा शर्मा आदि शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999