उत्तराखंड यहां मिला कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मरीज

खबर शेयर करें -

राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिला है। बुधवार को संक्रमित की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक लखनऊ निवासी है।दिनेशपुर वार्ड नंबर तीन में अपने चाचा के घर आया हुआ था। उसने 29 मई को गदरपुर सीएचसी में कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया। उस दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट में वह कारोना पॉजिटिव पाया गया। इस पर वह होम आइसोलेट रहा।आइसोलेशन की अवधि पूरा होने के बाद वह अपने घर लौट गया।

यह भी पढ़ें -  पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी

इसके बाद उसका आरटीपीसीआर सैंपल जांच लिए एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजा गया था। मंगलवार शाम को युवक की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय पहुंची तो उसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई। 23 वर्षीय संक्रमित युवक बीटेक का छात्र है। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना, प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप पांडे पुलिस के साथ संक्रमित के रिश्तेदार के घर पहुंचे। वहां उन्हें चला युवक स्वस्थ होकर लखनऊ वापस चला गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार समेत पड़ोस के 40 लोगों के सैंपल लिए हैं और इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया।

यह भी पढ़ें -  दूसरी शादी करना चाहता था पति, पत्नी नहीं मानी तो उतार दिया मौत के घाट

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999