उत्तराखण्ड शासन आपदा प्रबंधन द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत अहेतुक सहायता, गृह अनुदान एवं अनुग्रह अनुदान के लिए जनपद को 4 करोड की धनराशि आवंटित की है। अपर जिलाधिकारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी l
उत्तराखण्ड शासन आपदा प्रबंधन द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत अहेतुक सहायता, गृह अनुदान एवं अनुग्रह अनुदान के लिए जनपद को 4 करोड की धनराशि आवंटित की है। अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि अहेतुक सहायता, गृह अनुदान एवं अनुग्रह अनुदान के लिए जनपद को 4 करोड की धनराशि अवमुक्त की है जिसके सापेक्ष 3 करोड की धनराशि सम्बन्धि तहसीलों को आवंटित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तहसील नैनीताल/रामगढ को 40 लाख, धारी, 40 लाख, खनस्यूं 40 लाख, कोश्याकुटौली 40 लाख, बेतालघाट 30 लाख, रामनगर 30 लाख, हल्द्वानी 40 लाख, लालकुआं 20 लाख तथा तहसील कालाढूगी को 20 लाख की धनराशि आवंटित कर की गई है।

यह भी पढ़ें -  गांधी नगर नाले में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने कहा कि जो धनराशि आवंटित की गई है प्रभावितों को शीघ्र राहत सामग्री का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्हांने कहा राहत सहायता/पुनर्निर्माण में हेतु धनराशि में वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति पाये जाने पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार की पूर्ण जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में धनराशि व्यय के सम्बन्ध में दिशा-निर्देशों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946-220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999