उत्तराखंड में राज्य सरकार के सामने कल से बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकरण और सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने की मांग को लेकर कल से कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया है। राज्य के करीब 22000 उपनल कर्मचारी कल से कार्य बहिष्कार करेंगे जिससे सरकारी कामकाज पूरी तरीके से प्रभावित हो सकता है,
कल सभी जिला मुख्यालय से उपनल कर्मचारी डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे, 7 सितंबर को राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ करेंगे, उपनल कर्मचारियों ने दो टूक शब्दों में सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है, उनके मुताबिक राज्य सरकार लंबे समय से उपनल कर्मचारियों का शोषण करती आ रही है और यदि उनकी मांग पूरी नहीं की तो अक्टूबर माह से उपनल कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
उत्तराखंड- सरकार की कल से बढ़ सकती है टेंशन, जानिए पूरा मामला।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999