उत्तराखंड…होली विशेष: मुम्बई से काठगोदाम और काठगोदाम से मुम्बई के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक गाड़ी का संचालन

खबर शेयर करें -

बरेली/हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन ने होली त्यौहार के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए 09075/09076 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेण्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचालन किया है। यह गाड़ी मुम्बई सेण्ट्रल से 12, 19, 26 मार्च, 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई और 04, 11, 18, 25 जून, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई से प्रस्थान करेगी। वहीं, काठगोदाम से वापसी यात्रा 13, 20, 27 मार्च, 03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई और 05, 12, 19, 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को होगी।

यह भी पढ़ें -  बडी खबर-हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर की सुनवाई, प्रमुख वन संरक्षक समेत दो डीएफओ को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

संपूर्ण यात्रा विवरण
मुम्बई सेण्ट्रल से काठगोदाम (09075)ः
गाड़ी मुम्बई सेण्ट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होती हुई काठगोदाम 14.30 बजे पहुंचेगी। इसमें बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूँ, बरेली, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुंआ और हल्द्वानी शामिल हैं।

(09075)ःगाड़ी काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और वापसी में हल्द्वानी, लालकुंआ, किच्छा, बहेड़ी, इज्जतनगर, बरेली, बदायूँ, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, हिण्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, डकनिया तलाव, रतलाम, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी, बोरीवली होते हुए मुम्बई सेण्ट्रल 20.55 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -  प्रियंका गांधी का उत्तराखंड दौरा फाइनल, इस दिन पहुंचेगी चुनाव प्रचार गरमाने पहाड़

कोच संरचनाः
इस गाड़ी में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 2 साधारण द्वितीय श्रेणी और 2 जीएसएलआरडी कोच शामिल होंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999