उत्तराखंडः आरक्षण की प्रक्रिया तय तो दिसंबर में होगें निकाय चुनाव, पढ़िए पूरी खबर

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाय चुनाव को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार इस वर्ष दिसंबर 2024 में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी, चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार की प्राथमिकता है कि चुनाव समय पर हों।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में कलश यात्रा के चलते कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देख लें डायवर्जन प्लान

गौरतलब है कि प्रदेश की लगभग 100 नगर निकायों का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर 2023 में समाप्त हो गया था, लेकिन चुनाव समय पर न होने के कारण विपक्ष ने सरकार पर चुनाव प्रक्रिया में देरी करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप लगाए हैं। अब, सरकार द्वारा दिसंबर 2024 में चुनाव कराने की बात कहे जाने से स्थिति स्पष्ट हो रही है, हालांकि आरक्षण प्रक्रिया का पूरा होना और समय पर चुनाव कार्यक्रम घोषित करना अभी भी अहम होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999