उत्तराखंड: यहाँ अवैध कब्जा नहीं चला, मजार जमींदोज की गई

खबर शेयर करें -

रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। यह मजार स्वास्थ्य विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था…लेकिन निर्धारित समय सीमा तक उनका कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी के नेतृत्व में टीम ने बुलडोजर का उपयोग कर मजार को पूरी तरह जमींदोज कर दिया।

यह भी पढ़ें -  मण्डल के जिलाधिकारी नगर निकायों में लगाई गई स्ट्रीट लाईटों के निरीक्षण हेतु नगर निकाय कार्मिकों को सौपें दायित्व। आयुक्त कुमाऊं मण्डल

हरिद्वार डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि यह भूमि स्वास्थ्य विभाग की है और किसी भी तरह के गैर कानूनी निर्माण या कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि धार्मिक संरचनाओं के नाम पर भी अवैध निर्माण की अनुमति नहीं होगी।

इस कार्रवाई से संदेश गया है कि उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और गैरकानूनी निर्माण के खिलाफ सख्त हैं और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999