उत्तराखंड -यहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लकड़ी कारोबारी को लगाया करोड़ों का चूना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में धोखाधड़ी मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र से सामने आ रहा है यहां पर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लकड़ी कारोबारी ने 1.22 करोड़ रुपये हड़प लिए। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला रहमखानी निवासी विशाल अग्रवाल ने डीआईजी को दी तहरीर में कहा कि विजय कुमार नाम के व्यक्ति ने उसकी मुलाकात इकबाल से कराई।

यह भी पढ़ें -  14.50 ग्राम स्मैक के साथ एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने महिला को किया गिरफ्तार

जिसकी अफजलगढ़ में मै. उमेर ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। वह लकड़ी का कारोबार करता है। इकबाल ने कहा कि वह लोगों को विदेश में नौकरी लगाने का काम करता है और उसे भी 10-12 लाख रुपये की नौकरी लगाने की बात कही। यह भी कहा कि विदेश में नौकरी लगवाने में 1.25 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। एक साथ रकम नहीं होने की बात कहने पर उसने किस्तों में देने की बात कही। नवंबर 2019 में इकबाल उसके घर आया और पासपोर्ट, पेन कार्ड, मार्कशीट के साथ ही रुपये मांगे।इस पर उसने उमेर ट्रेडर्स अफजलगढ़ के नाम से 48.62 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराये और 2.50 लाख रुपये नकद दिए। इसी प्रकार वह इकबाल को 1.22 करोड़ रुपये दे चुका है। काफी समय बीतने के बाद भी इकबाल ने विदेश में नौकरी नहीं लगवाई और न ही कोई कागजात बनवाये। इस पर जब उसने इकबाल से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा। रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौच कर धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999